भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने निर्वाचन आयोग पर लगाया चुनाव में धंाधली करने का आरोप कहा, मतपत्र में भी भिन्नता,टूटी थी मतपेटियां,पेटियों में नही थे सील-मुहर,

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई वार्ड क्रमांक 5 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव में भारी अनियमितता एवं धांधली हुई है। सत्तासीन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बूथ की मतदान पेटियों में मतों की हेरा फेरी बेधड़क किया गया। सत्ता,प्रशासन एवं सरकार का भरपूर दुरुपयोग कर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप निरंकारी ने हमारी जीत को लूटा है। यह चुनाव चुनाव नही बल्कि चुनाव के नाम पर एक भद्दा मजाक कर लोकतंत्र की हत्या की गई है।
गौरतलब है कि बूथ की मतदान पेटियों में जो मतपत्र पाए गए, उनमें भिन्नता थी । मतदान पेटी टूटा हुआ था,बूथ की मतदान पेटियों में न तो सील मुहर ही लगी थी न ही किसी भी बूथ अभिकर्ता के हस्ताक्षर थे इतना ही नहीं गणना के दौरान वार्ड क्रमांक 5 की बूथ की मतदान पेटियां अन्य वार्डों के बूथ की मतदान पेटियों से औसतन 1 घंटा विलंब से गणना स्थल पर आ रही थी । मतपत्रों की संख्या में भी अपार भिन्नता थी,उक्त सभी विषयों को लेकर बारी-बारी से आपत्ति दर्ज कराई गई लेकिन प्रत्याशियों के आवेदन को लिखित में निरस्त कर दिया गया, विरोध दर्ज करने पर पुलिसिया बल का भय दिखाया गया।
जयप्रकाश ने आगे कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नगरीय निकाय चुनाव में इतना धांधली और मत पेटियों की हेराफरेी की गई है तो आने वाली 2023 के विधानसभा चुनाव में कितनी अनियमितता और धांधली होंगी। अब 2023 का विधानसभा चुनाव भी पारदर्शिता से नही होकर इसी प्रकार का कृत्य कर कांग्रेस छल,कपट और सत्ता हथियायेगी। यह नगरीय निकाय चुनाव उसका आईना है।
श्री यादव ने कहा कि हम इस प्रकार की अन्यायपूर्ण,पक्षपात पूर्ण एवं अनैतिकता का पुरजोर विरोध करते आए हैं,आगे भी संघर्ष का मार्ग अपनाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने आक्रामक स्वर में वार्ड क्रमांक 5 के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की है। अन्यथा चुनाव आयोग के संरक्षण में हुए इस निकाय चुनाव में बरती गई अनियमितता के लिए दोषियों को न्यायोचित दण्ड दिये जाने तक विराम नहीं लेंगे ऐसी चेतावनी जयप्रकाश यादव ने दी है।
लोगों में चर्चा: हमने वोट तो दिया नही कैसे जीती कांग्रेस
भाजपा प्रत्याशी यादव ने कहा कि वार्ड की जनता को स्वयं विश्वास नहीं हो पा रहा है कि यह कैसी जीत है। जहां प्रत्याशी वार्ड का मतदाता भी नहीं है और हमने उन्हें वोट नहीं दिया है फिर भी यह कैसे जीत गया। इस प्रकार की चर्चाएं वार्ड में जोरों पर चल रही हैं! कलेक्टर एवं ए आर ओ की भूमिका पूरे मतगणना के दौरान संदिग्ध रही है। यहां तक कि विपक्षी दल को पूर्व में ही पता रहता था कि कितने मत बूथ की मतदान पेटियों सेआने वाले हैं। बूथ केंद्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खुलेआम आने जाने की मौन स्वीकृति प्रशासन द्वारा दी गई थी जबकि भाजपा के प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधित कर सारे नियम कानून पालन करवाने का दबाव पूरे निर्वाचन के दिन बनाया गया!