One Nation One Market: ई-नाम प्लेटफॉर्म से जुड़ीं 10 राज्यों की 177 नई मंडियां, किसानों को मिलेगा ये लाभ, One Nation One Market 177 new mandis of 10 states linked to e-nam platform farmers will get these benefits-agricultural commodities-dlop | nation – News in Hindi


मंडियों को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करता है ई-नाम नेटवर्क
साकार हो रहा है पीएम नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन वन मार्केट’ का सपना, देश में ई-मंडियों की संख्या 962 हो गई है.
मंत्री ने इन मंडियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की. तोमर ने कहा कि किसानों (Farmer) को लाभ पहुंचाने के लिए ई-नाम (e-Nam) को और मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी के महत्वाकांक्षी उपयोग के रूप में ई-नाम पोर्टल की परिकल्पना की गई है. 1 मई 2020 को 7 राज्यों की 200 मंडियों को इससे जोड़ा गया था.
इस प्लेटफॉर्म पर 9 मई तक कुल 3.43 करोड़ मीट्रिक टन और संख्या में 37.93 लाख (बांस और नारियल) का कारोबार किया गया, जिसका सामूहिक मूल्य 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक है. इसके जरिए 708 करोड़ रुपये का डिजिटल पेमेंट की गई. जिससे 1.25 लाख से अधिक किसानों को फायदा हुआ. यह प्लेटफार्म राज्य की सीमाओं से परे व्यापार की सुविधा देता है.

जल्द ही ई-मंडियों की संख्या 1000 हो जाएगी.
वर्तमान में इस पर खाद्यान्न, तिलहन, रेशे, सब्जियों और फलों सहित 150 वस्तुओं का व्यापार किया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर 1,005 से अधिक किसान उत्पादक संगठन (FPO) रजिस्टर्ड हैं. इसने 7.92 करोड़ रुपये मूल्य की 2900 मीट्रिक टन कृषि उपज का कारोबार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) ने 14 अप्रैल 2016 इस इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: अलर्ट! किसानों पर फिर पड़ने वाली है मौसम की मार, इन क्षेत्रों में भारी बारिश-आंधी का पूर्वानुमान!
बड़े काम की है मोदी सरकार की यह स्कीम, मिलेगी 3.75 लाख की मदद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 5:40 PM IST