छत्तीसगढ़

भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति के फोटो हैण्डबुक के लिए उनके निवास क्षेत्र की जानकारी देने की अपील

भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति के फोटो हैण्डबुक के लिए उनके निवास क्षेत्र की जानकारी देने की अपील

बिलासपुर
27 दिसंबर 2021
बिलासपुर जिले में निवासरत भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति के निवास क्षेत्र के संबंध में जानकारी आमजन अथवा उक्त जनजाति के व्यक्ति संचालनालय, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अटल नगर, नवा रायपुर सेक्टर-24, पिन नं 492001 में पत्राचार कर सूचना दे सकते हैं अथवा
कार्यालय के दूरभाष नं. 0771-2960530
तथा कार्यालय के अनुसंधान अधिकारी श्री विजय सिंह कंवर मो.नं.-78791-14863 एवं अनुसंधान सहायक, डाॅ. गुलाब राम पटेल मो.नं-90984-14464 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है।

उल्लेखनीय है कि आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातियों की विशिष्ट जीवनशैली, संस्कृति, नृत्य-संगीत, पोशाक एवं लोक-परंपराओं पर आधारित फोटो हैण्डबुक प्रकाशित की जा रही है।
जनजातियों के छायांकित अभिलेखीकरण श्रृंखला के अंतर्गत 36 जनजाति एवं जनजाति समूहों का फोटो हैण्डबुक प्रकाशित किया जा चुका है।
इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में निवासरत भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार कर प्रतिवेदन राज्य एवं केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button