1 साल बाद अपने मालिक से मिलकर नहीं रहा हाथियों की खुशी का ठिकाना, देखते ही लगा लिया गले!After 1 year, elephants did not meet their master, the place of happiness, hugged on seeing!
इंसान और जानवरों का रिश्ता बेहद खास होता है. यूं तो माना जाता है कि इंसान जानवर को ज्यादा प्यार करता है लेकिन जब हम जानवरों के प्यार को महसूस करते हैं तो पता लगता है कि इंसानों का प्यार उसके सामने कुछ भी नहीं है. हाल ही में जानवरों के प्यार से जुड़ा एक बेहद इमोशनल वीडियो (Animals Emotional Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें हाथी अपने मालिक (Elephants Meet Caretaker after 1 year) से कई दिन बाद मिलते दिख रहे हैं.वायरल वीडियोज पोस्ट करने वाले ट्विटर अकाउंट @buitengebieden_ ने हाल ही में एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि 14 महीने बाद कुछ हाथी (Elephants Cute Video) जब अपने केयरटेकर से मिलते हैं तो ऐसा नजारा होता है. वीडियो में एक पहाड़ी इलाके के बीच से नदी (Elephants in river video) बहती नजर आ रही है जिसमें काफी दूर से कुछ हाथी चले आ रहे हैं.मालिक को देखते ही हाथियों ने लगाया गले
हाथियों के झुंड को देखकर उनका मालिक जोर से आवाज लगाता है. हैरानी की बात ये है कि हाथी इतनी दूर से अपने मालिक की आवाज पहचान लेते हैं और वहीं से सूंड उठाकर गर्जना करने लगते हैं. जैसे ही वो मालिक को देखते हैं, वैसे ही उनकी चाल में तेजी आ जाती है और वो मालिक के पास जल्दी आने की कोशिश करने लगते हैं. कुछ ही पल में वो मालिक के पास दौड़े चले आते हैं और उसे गले से लगा लेते हैं. अपनी सूंड से वो उसका सिर भी छूते नजर आ रहे हैं.आपको बता दें कि इस वीडियो को कुछ ही दिनों में 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 25 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. इस वीडियो पर कमेंट कर ब्रायन नाम के एक शख्स ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति उसका दोस्त डेरेक थॉम्पसन है. डेरिक ने टोरॉन्टो फायर फाइटर की नौकरी छोड़कर हाथियों को पालने में अपनी जिंदगी बिताने का निर्णय लिया था. तब से वो थाइलैंड में एक सैंक्चुरी में हाथियों के साथ रहते हैं. इस सैंक्चुरी को उनकी पत्नी लेक ने शुरू किया था.