Uncategorized

*इंस्पायर अवार्ड में देऊरगाँव की खिलेश्वरी वर्मा का चयन*

*परपोड़ी – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नईदिल्ली (भारत सरकार की योजना) इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए शासकीय उ मा विद्यालय देऊरगाँव की कक्षा दसवीं की छात्रा खिलेश्वरी वर्मा का चयन हुआ है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दस हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। विद्यालय के प्राचार्य थलज कुमार साहू ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक गतिविधि में रुचि लेने व मॉडल बनाने की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड दिया जाता है। इसमें कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्र/ छात्रोंको जो विज्ञान के प्रति रुचि रखते है उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है, वे अपने नए आइडिया का प्रोजेक्ट बनाकर इंस्पायर अवार्ड मानक में अपलोड करते है। इसके बाद सबसे बेहतर प्रोजेक्ट का चय किया जाता है। बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने और उसे प्रोत्साहित करने में विद्यालय की व्याख्याता डॉ पूनम बिचपुरिया और चंद्रशेखर सोनी का विशेष योगदान रहा है। इंस्पायर अवार्ड में खिलेश्वरी वर्मा के चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य थलज कुमार साहू सहित व्याख्याता भावसिंह नेताम, ईश्वरी प्रसाद कुर्रे, चितरंजन वर्मा, हिना दुबे, हर्षा तिवारी, मनीषा चौबे, भगवती बघेल, विजयलक्ष्मी राजपूत, चुरावन सिंह बघेल, गोविंद नारायण साहू, अम्बिका मंडाई, गुलाब देवांगन सहित सभी छात्र/छात्राओं ने बधाई दी है।*

Related Articles

Back to top button