मुंगेली
गांव में लाश मिलने से मचा हड़कम
मुंगेली टेमरी पुल के नीचे मिली अज्ञात लाश गांव वालो को ख़बर मिलते ही लगी भीड़
यह पूरा मामला मुंगेली से नवागढ़ रोड टेमरी गांव का जहा सुबह 10 बजे के करीब वहा से गुजर रहे लोग ने पुल के नीचे पानी में लाश देख कर गाव वालो को ख़बर दी सुनते ही धीरे धीर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ग्रामीणों के मुताबिक अज्ञात लाश की उमर 40 से 45 साल लगभग बताई जा रही है,, मामला सिटीकोतवाली थाना क्षेत्र का है,, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी मृत्यु का कारण अभी अज्ञात ।