छत्तीसगढ़

परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए रामकुमार भट्ट Ramkumar Bhatt attended Param Pujya Baba Guru Ghasidas Jayanti celebrations

परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए रामकुमार भट्ट

कुंडा 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट विकास खण्ड स.लोहारा के ग्राम पंचायत डोंगरिया मे आयोजित परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 265 वीं जन्म जयंति समारोह मे मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कृष्ण साहू जिला पंचायत सदस्य एवम उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भगवानी साहू जनपद सदस्य ,उत्तर नेताम जनपद सदस्य, श्री राघवेंद्र वर्मा मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रणवीरपुर उपस्थित थे । ग्राम पंचायत डोंगरिया में प्रति वर्ष बड़े धूमधाम से बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंति मनाया जाता है एवं भारी संख्या में क्षेत्र के सामाजिक लोग जयंति कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर बाबा जी का जैत खम्भ का नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किये इसके साथ ही पंथी पार्टी के द्वारा बाबा जी के उपदेशों पर आधारित गीत एवम नृत्य की मनोरंजक प्रस्तुति दी गई ।उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार भट्ट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 265 वर्ष पूर्व सन 1756 में पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी अवतरित होकर समाज में व्याप्त कुरुतियों को दूर किये और समाज को संगठित कर सत्य का मार्ग दिखाया तथा समाज को सदाचरण की प्रेरणा दी। श्री भट्ट जी ने समाज के लोगों को बाबा जी के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने हेतु आहवान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सदस्य एवम उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ने कहा कि सत्य के राह पर चलने से ही जीवन की सार्थकता है अतः बाबा जी के विचारधारा के अनुरूप मानवता धर्म को अपनाकर जीवन व्यतीत करें ताकि हमारा समाज विकसित हो सके ।कार्यक्रम को श्री भगवानी साहू जनपद सदस्य ने भी संबोधित कर बाबा जी के उपदेशों पर प्रकाश डाला । उक्त अवसर पर सर्व श्री तिलकधारी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरिया,राजेश्वर वर्मा पूर्व सरपंच, बगस दास कुर्रे भंडारी, भगत दास कुर्रे, अंजोर दास बंजारे, आजु दास कुर्रे, सत्रुहन बंजारे, शिव दास कुर्रे, अमरजीत, तिजू कुर्रे, राम खेलावन बंजारे, कुमार कुर्रे, राजा कुर्रे सहित भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button