Crimeछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बोड़ला पुलिस की सफल कार्यवाही 13.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 01 लाख 20 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कीमती 30 हजार रुपये एक मोबाइल फोन, 01 हजार रुपये नगद कुल जुमला कीमती-160000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।

सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा,बोड़ला: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशा निर्देशन में बोड़ला लगातार अपराध पर कार्यवाही की जा रही । इसी तारतम्य में बोड़ला थाना को विश्वसनीय मुखबीर से आज दिनांक- 25 /12/2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक मोटरसायकल चालक क्रमांक up 90 h 8382 का चालक अपने मोटरसायकल सीडी डाउन के पीछे बड़ा बैग रखा है जिसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ बोड़ला राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध मोटरसायकल को रुकवाकर कानूनी व वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे मोटरसायकल चालक की तलाशी ली गई। तलाशी पश्चात बाइक के पीछे रस्सी से बंधे काले रंग के बड़े बैग में गांजा जप्त किया गया । पुछताक्ष करने करने पर मोटरसायकल चालक ने अपना नाम राजू उर्फ राम कृष्ण शिवहरे पिता भागवन शिवहरे ग्राम अतर्रा थाना अतर्रा जिला बाँदा उत्तर प्रदेश बताया जिसे विधिसम्मत गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से बरामद कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 13.200 किलोग्राम कुल कीमत 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल वाहन कुल कीमती 30 हजार रूपये 01 नग मोबाइल सेट 01 हजार रुपये नगद रकम को जप्त किया गया। तथा आरोपी पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु रायपुर की ओर से ले जाकर उत्तरप्रदेश ले जाने कि योजना थी । इस कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला का समस्त स्टाप व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button