उठाव के लिए 1 लाख 57 हजार 625 मैट्रिक टन धान का डीओ जारी DO issued for 1 lakh 57 thousand 625 metric ton paddy for lifting

उठाव के लिए 1 लाख 57 हजार 625 मैट्रिक टन धान का डीओ जारी
17 हजार 437 मैट्रिक टन चावल जमा किया मिलर्स ने
बिलासपुर
24 दिसम्बर 2021
विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से संचालित है। खरीदी के साथ क्रमका उठाव भी मिलर्स द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 57 हजार 625 मैट्रिक टन धान का डीओ मिलर्स को जारी किया जा चुका है। जिसके विरूद्ध 1 लाख 12 हजार 153 मैट्रिक टन का उठाव कर लिया गया है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि आज तक मिलर्स द्वारा धान मीलिंग के पश्चात् नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम को 17 हजार 437 मैट्रिक टन चावल जमा कराया गया है। जिसमें 3 हजार 882 मैट्रिक टन चावल नागरिक आपूर्ति निगम को और 13 हजार 555 मैट्रिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा कराया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में विपणन वर्ष 20021-22 में 24 दिसम्बर तक 55 हजार 900 किसानों ने समर्थन मूल्य में अपना धान बेचा है, जो कुल पंजीकृत किसानों का 47.61 प्रतिशत है। कुल पंजीकृत रकबे में धान बेचने वाले किसानों का रकबा 53.44 प्रतिशत है। किसानों को उनके धान के एवज में 446.98 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
लगभग 10 हजार गठान बोरे उपलब्ध –
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी के लिए लगभग 10 हजार गठान बोरे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि समितियों में 5 हजार 958 गठानें और विपणन गोदामों में 4 हजार गठानें उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार बोरे खरीदी केंद्रों में भेजे जा रहे हैं।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583