*ग्राम पंचायत सुरहोली में मितानिन बहनों का सम्मान किया गया*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211224-WA0080.jpg)
बेमेतरा/बेरला:- विकासखण्ड बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहोली में दिनांक 23/12/2021 को मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। जिसमे एम.ए.सी.रीना वर्मा, मितानिन, प्रमिला वर्मा, भुनेश्वरी टंडन, चितरेखा साहू का स्वागत साड़ी और श्रीफल से किया गया जिसमे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सुरहोली के सरपंच प्रहलाद वर्मा, उपसरपंच रवि शंकर साहू, सचिव रामजी देवांगन, पंच गण, रंजीत साहू, गुनीत पाटिल, रग्घू निषाद, जीवराखन टंडन, इंदल साहू, महिला पंच, उर्मिला साहू,इंद्रा वर्मा, फूलबाई निर्मलकर, शीला राय, जामा बाई साहू, पिंकी साहू एवं रमा बाई साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच प्रहलाद वर्मा ने कहा कि मितानिन बहनों का सेवा बहुत ही सराहनी है जो अपने बहुमूल्य समय निकाल कर गांव में सेवा देते हैं चाहे वह स्वास्थ परिक्षण हो या दिलवरी करवाने में बहुत बड़ी भूमिका रहती है जो की कोरोना काल में अपने जान जोखिम में डालकर लोगो को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराने में मदद किया इसके लिए हम सब पंचायत प्रतिनिधि एवम् समस्त ग्रामवासी आप लोगो का आभारी रहेंगे।