जांजगीर चाम्पा पुलिस की सजगता से चोर गिरोह का सरगना पकडाया , कबाडी बटोरकर करता था सूने घरो की रेकी
जांजगीर चाम्पा जिले मे अकलतरा बलौदा नवागढ सहित दर्जनो घरो मे चोरी की घटनाओ को अँजाम देने वाला चोरो के सरगना को जांजगीर चाम्पा पुलिस अधिक्षक प्रशांत सिॆह ठाकुर के निर्देश मे व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक संजय महदेवा के निर्देशन मे प्लानिंग कर करीब 17 जगह चोरी करने के आरोपीयो को पुलिस ने पकडा है पकडे गए आरोपी दुर्गेश ने पुलिस को बताया की उसके व्दारा
मनेंद्रगढ़ में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा पिछले वर्ष लॉक डाउन से लगातार इस वर्ष 2021 नवम्बर तक जांजगीर जिला के चाम्पा जांजगीर अकलतरा , बलौदा , पामगढ़ , क्षेत्र में पत्नी बिन्ने के आड़ में सुने मकान के रेकी कर अलग – अलग जगहों से जिसमें थाना चाम्पा क्षेत्र के कुल 07 बंद घर का थाना जांजगीर क्षेत्र के 04 सुने घर का ताला तोड़कर एवं बलौदा , अकलतरा , पामगढ़ एवं शिवरीनारायण के अलग – अलग सूने मकान का जुमला 17 घरों का ताला तोड़कर मशरूका सोना चांदी एवं नगदी रकम चोरी करना कबुल किया इसके अतिरिक्त जिला बलौदाबाजार – भाटापारा में भी चोरी करना कबुल किया है । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर भापुसे के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा रापुसे . एवं अनु . अधि . पुलिस चाम्पा श्रीमती पदमश्री तंवर रापुसे के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना चाम्पा निरीक्षक मनीष परिहार के हमराह टीम तैयार कर मध्यप्रदेश जिला अनुपपुर ग्राम बिजुरी भेजा गया । टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश जाकर सोने चांदी के जेवरात जुमला वजनी सोना आधा किलो से अधिक कीमती लगभग 28 लाख रूपये एवं चांदी का लगभग 04 किलोग्राम वजनी कीमती लगभग 2 लाख चालीस हजार रूपये जुमला कीमती लगभग 30 लाख रु . का सोने चांदी का जेवर जप्त कर आरोपी को थाना चाम्पा के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है , जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । इस प्रकार जिला जांजगीर चाम्पा के थाना जांजगीर चाम्पा , अकलतरा , बलौदा , पामगढ , शिवरीनाराण क्षेत्र में सुने मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोरी को गिर करने एवं चोरी गये मशरूका बरामद करने में निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा , उनि ओमप्रकाश कुर्रे थाना प्रभारी पामगढ़ , उनि सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सारांगांव , सउनि दिलीप सिंह , राम प्रसाद बघेल , मुकेश पाण्डेय , अरुण सिंह , प्र.आरक्षक राजकुमार चन्द्रा , मनोज तिग्गा , जितेन्द्र सिंह परिहार , अलोक शर्मा , म.प्र .आरक्षक श्यामा जायसवाल , आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप , तौफिक खान , मोहन साहू , धर्मेन्द्र तिवारी , बलबीर सिंह , शंकर राजपुत , विरेन्द्र टण्डन , अर्जुन यादव रोहित कहरा , राघवेन्द्र धृतलहरे , श्रीकांत सेंगर , विजय जोल्हे , गिरीश कश्यप महिला आर . रूबी आसमीन , दिव्या सिंह एवं जिले की सायबर सेल से आरक्षक चिरंजीव कमलेश एवं विवेक सिंह के विशेष प्रयास से सफलता मिली है ।