Uncategorized

*सरदा में प्लांट स्थापना के विरोध में ग्रामीण हुए लामबंद, 27 दिसम्बर को होने वाली जनसुनवाई का विरोध**

*किसानों के विरोध के कारण पूर्व में 8 सितम्बर को बुलाई गई जनसुनवाई को किया गया था स्थगित*

 

*(क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी गांवो में बैठक लेकर, विरोध को लेकर बना रहे रणनीती)*

 

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा में प्रदूषण युक्त प्लांट स्थापना का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। गौरतलब हो कि प्लांट की स्थापना को लेकर प्रशासन की ओर से 27 दिसम्बर को जन सुनवाई रखी गई है। जबकि पूर्व में किसानों के विरोध को देखते हुए। 8 सितम्बर को बुलाई गई जन सुनवाई को स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा जन सुनवाई बुलाए जाने से क्षेत्र के किसानों में खासी नाराजगी है। इस सम्बंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि 27 दिसम्बर को स्थगित किया जाए। अन्यथा किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम सरदा समेत आस-पास के गांव के किसान जनसुनवाई का विरोध कर रहे हैं। 8 सितंबर को ग्राम सरदा में होने वाली जनसुनवाई को कोविड के कारण स्थगित करना बताया गया था।

Related Articles

Back to top button