देश दुनिया

बिकिनी पहनकर कॉफी बेचती है लड़की, बंपर सेल के बावजूद हो रहा है घाटा!The girl sells coffee wearing a bikini, despite the bumper sale, the loss is happening!

एक बात तो आप भी मानते होंगे कि इंसान का काम उसका पैशन होता है. अगर वो अपने काम को मन लगाकर कर रहा है तो वो तारीफों का हकदार होता है. इस वक्त अमेरिका में एक लड़की ने लोगों को कॉफी सर्व (Girl Serves coffee in lingerie) करने का अनोखा तरीका (Girl Serves coffee in Bikini) ढूंढ निकाला है. वो लोगों को अंडरगार्मेंट्स पहनकर हॉट ड्रिंक सर्व करती है. अपने इस काम से उसे कोई तकलीफ नहीं है, फिर भी उसे निजी तौर पर इससे घाटा (Men passes creepy comments) हो रहा है.

19 साल की ग्रेसी नाम की लड़की बरिस्ता का काम करती है. वो अपने हाथों से कॉफी बनाकर ग्राहकों को परोसती है और उनसे अच्छी तरह व्यवहार करती है. लड़की को दिक्कत इस बात की है कि कई मर्दों को उसकी कॉफी से ज्यादा दिलचस्पी इस बात में होती है कि वे उसे पटा कैसे सकते हैं. कई बार घटिया कमेंट्स सुनकर ग्रेसी को अच्छा नहीं लगता है और वो अपने ग्राहकों को सीधे तौर पर मना कर देती है.

घटिया कमेंट्स सुनकर आता है गुस्सा
चूंकि ग्रेस की नौकरी काफी बोल्ड है और उसे अंडरगार्मेंट पहनकर लोगों को कॉफी सर्व करनी होती है, ऐसे में कई ग्राहक उससे कुछ घटिया डिमांड भी रख देते हैं. जब वो उन्हें मना कर देती है तो इसके बदले वे ग्रेसी को बिना टिप दिए ही चले जाते हैं. लड़की का कहना है कि उसे अपनी नौकरी बहुत अच्छी लगती है, लेकिन बुरा लगता है कि लोग उसके बारे में गलत सोच लेते हैं. ग्रेसी का कहना है कि लोग इस बात को समझते ही नहीं हैं कि उसका काम कॉफी बनाना और लोगों से अच्छी तरह बात करते हुए उसे सर्व करना है. वे मेरे कपड़ों की वजह से कुछ और ही अपेक्षाएं कर बैठते हैं, जो बिकिनी बरिस्ता की इमेज खराब करने वाली है.

जान-पहचान के लोग भी करते हैं घटिया हरकत
ग्रेसी बताती है कि उसकी कॉफी शॉप में आने वाले तमाम मर्दों को लगता है कि वे उनके साथ पैसे देकर रात गुजार सकते हैं. वे ऐसे ग्राहकों को खुद इस बात के लिए मना कर देती हैं. वे बताती हैं कि उसके स्कूल की एक दोस्त के पिता ने उनकी शॉप पर आकर उन्हें टिप में इसलिए ज्यादा पैसे दिए क्योंकि वे चाहते थे कि उनकी बेटी को उनके यहां आने के बारे में पता न चले. वे बताती हैं कि उनके प्रोफेशन में अच्छा दिखना बेहद ज़रूरी है. उन्हें काफी एनर्जेटिक और पॉज़िटिव भी दिखना होता है, ताकि ग्राहकों को उनसे बात करके अच्छा लगे.

 

 

Related Articles

Back to top button