श्रमिकों को पंजीयन के साथ साथ बांटा गया सुरक्षा किट, शिक्षा स्वास्थ्य एवं पलायन पर दी गई आवश्यक समझाइश

कोण्डागांव । बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर कोंडागाँव कलक्टर नीलकंठ टेकाम को जिले भर के श्रमिकों का पंजीयन हेतु शिविर लगाने के लिए आग्रह किया गया था। इसी तारम्य में जिला कलक्टर के आदेशानुसार मजदूर संघ के तत्वावधान में मजदूर कार्यालय फरसगांव में श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय मजदूर पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया।
मजदूर संघ के ब्लॉक सचिव हेमराज भारद्वाज ने बताया कि इस पंजीयन शिविर की शुरूआत श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक अमर सिंह खाण्डे, व श्रम कल्याण निरीक्षक सिंधुनाथ मंडल तथा डाटा एंट्री आपरेटर कैलाश नेताम की मौजूदगी में की गई। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला। जिसमें सैकडों श्रमिकों के पंजीयन ऑन लाइन किया गया।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर दिया जोर
इस शिविर में श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों को पंजीयन के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा योजनाओं में होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक द्वारा श्रमिकों को शिक्षा पर जोर देते हुए जीवन मे शिक्षा का महत्व के बारे में बताया और सभी मजदूरों को अपने-अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि बारिश के मौसम मे पीने का पानी उबालकर पीने, और कुपोषण से सम्बंधित जानकारी भी दी गई और बीमार होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़कर सीधे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पास जाने हेतु समझाइश दी गई।
बेरोजगारों को पलायन न करने की दी गई आवश्यक समझाइश
श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा युवाओं को समझाइश देते हुए कहा कि आज के दौड़ में एक ओर जहां युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे और ज्यादा पैसे के लालच में बोर गाड़ी तथा दूसरे कार्य हेतु अन्य राज्य में पलायन कर लेते हैं अपने घर परिवार से दूर चले जाते हैं और बंधुआ मजदूर के रूप में कार्य करते व हादसे के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों को बाहर दूसरे राज्य में न जाने हेतु अपील की गई।
विदित हो ज़िले में ऐसे शिविर का आयोजन वर्षों बाद किया गया, जिसमे मजदुर अपनी-अपनी समस्याओं को श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ साझा किए और सभी श्रमिकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राजमिस्त्री किट, नौनिहाल छात्रवृत्ति, विश्वकर्मा दुर्घटना, भगिनी प्रसूति, सायकल सहायता, जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को सुरक्षा किट के रूप हेलमेट, जूता, दस्ताना, आदि वितरण किया गया।
शिविर के दौरान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गोविंदराम पटेल, सचिव हेमराज भारद्वाज, सह-सचिव कमलेश यादव, सुखनाथ पांडे, लखमू नेताम, संतोष मेघ, दुखुराम मरकाम, फकीर दीवान, बंशीलाल, शोभसिंह यादव, सुनील यादव सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रमिक उपस्थित रहे।