Uncategorized

*’पहल’ सामाजिक संस्था द्वारा तीन ग्रामों के 85 बुजुर्गों को कम्बल भेंट किया गया*


*बेमेतरा/बेरला*:- कहते हैं-“जीना उसी का जीना है, जो औरों को जीवन देता है”, इन्हीं पंक्तियों को मानव जीवन में चरितार्थ करते हुए भिम्भौरी उपतहसील क्षेत्र में कार्यरत ‘पहल’ सामाजिक संस्था ने लगातार पाँचवे वर्ष अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए आसपास के गाँवों के बुजुर्गों को इस ठंड के मौसम में कम्बल भेंट किये,साथ ही समाज में वृद्धजनों के योगदान को नमन करते हुए उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किये।

इसी कड़ी में ग्राम पिरदा में 30, ग्राम कोटा में 27 और ग्राम लाटा में 28 नग अर्थात कुल 85 नग कंबलों का वितरण किया गया। क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संस्था के इस कार्य की अत्यधिक प्रशंसा की है । गौरतलब है कि यह संस्था बिना किसी सरकारी सहायता के विगत पाँच वर्षों से यह आयोजन कर रहा है। जनसेवा के इस पुनीत कार्य को निरंतर आगामी वर्षों में भी जारी रखने का संकल्प पहल सामाजिक संस्था के सदस्यों ने लिया है। संस्था के द्वारा सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है |

Related Articles

Back to top button