छत्तीसगढ़

यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना -दशरंगपुर के संयुक्त तत्वाधान में “दि ब्लूब्रिगेड टीम-दशरंगपुर के द्वारा Under the joint aegis of UNICEF and National Service Scheme-Dasrangpur, by “The Blue Brigade Team-Dasrangpur,”

 

 

कवर्धा/ छतीसगढ़

यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना -दशरंगपुर के संयुक्त तत्वाधान में “दि ब्लूब्रिगेड टीम-दशरंगपुर के द्वारा ,”बच्चों के अधिकार जैसे – जीवन जीने का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,पोषण का अधिकार,स्वास्थ्य व शिक्षा का अधिकार को दशरंगपुर रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में ग्राम -बिसनपुरा के प्राथमिक शाला में गीतों के माध्यम से गाकर,”बच्चो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया”

बच्चों के साथ- मारपीट किया जाना भी अपराध की श्रेणी में आने की जानकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंन्द्रवंशी ने दी ।
शासकीय प्राथमिक शाला-बिसनपुरा के प्रधानपाठक अशोक मेरावी ने बच्चों को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार का प्रतिकार करने प्रेरित किया।बच्चों के अधिकारों के संरक्षण लिए मानव श्रृंखला भी बनाई गई

हेमधर साहू
कार्यक्रम अधिकारी -nss

Related Articles

Back to top button