Uncategorized

*मानव जाति के उत्थान में संत गुरु घासीदास का जीवन अनुकरणीय:- योगेश तिवारी*

*(किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम हसदा, डंगनिया, पिरदा और कोटा में गुरू घासीदास जंयती समारोह में हुए शामिल)*

 

बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हसदा, डंगनिया, पिरदा और कोटा में बाबा गुरू घासीदास जंयती समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने गुरु की पूजा अर्चना कर, क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हम सबका आदर्श है। गुरू घासीदास ने एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहां सभी लोग बराबरी का दर्जा मिले, ऊंच नीच का भाव ना हो। गुरु ने हमेशा सत्य आचरण की बात कही। मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरु घासीदास का जीवन अनुकरणीय है। हम सभी को उनके बताए मनखे-मनखे एक समान के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है, सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए। इस दौरान चुरावन सिंह, पवन डहरिया, मनोज बंजारे, रामेश्वर गायकवाड, यशवंत टंडन, मुकेश बंजारे, राजेंद्र बंजारे, सत्यजीत बंजारे, छत्रपाल बंजारे, मयंक डहरिया, उमेश्वर बांधे, ओम कुमार बांधे, विजय बंजारे, रोहित बंजारे, प्रेमलाल कुर्रे, भंवरलाल कुर्रे, दिलीप वर्मा, सुरेंद्र कुर्रे, सुनील परघनिया, उमेश बंजारे, धनंजय कुर्रे। भगवती बघेल हिरेन्दर बजांरे लखण चक्रघारी

आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button