छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर दो पश्चिम वार्ड से इस बार शहनाज के पक्ष में माहौल, दो पत्ती जीत की ओर कांग्रेस प्रत्याशी बाहरी तो भाजपा प्रत्याशी से लोग बेहद नाराज

भिलार्ई। सेक्टर 2 पश्चिम वार्ड 56 में कांग्रेस और भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशी शहनाज कड़ी टक्कर दे रही हंै और इस बार जीत की ओर अग्रसर है, इसके पहले चुनाव में शहनाज नूतन साहू से मात्र 1 वोट से ही पराजित हुई थी। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जहां खुर्सीपार निवासी है और सेक्टर 2 के सडृ़क 5 के निवासी हरीश सिंह की भाभी है। कांग्रेस ने इस बार इस वार्ड के लोगों को टिकिट नही देकर बाहरी प्रत्याशी लाकर यहां की जनता पर थोप दिया है,

कांग्रस प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर लोगों को अपने काम के लिए खुर्सीपार का चक्कर लगाना पड़ेगा, वहीं निवृतमान पार्षद जे निवास की पत्नी भाजपा से चुनाव लड़ रही है तो पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव से लोग बेहद नाराज है क्योंकि इस बार वे लोगों के उम्मीदों पर खरे नही उतरे और उनके द्वारा किये गये वादा नही निभाया जा सका है इसके अलावा तेलगु समाज से जागेश्वरी चुनाव मैदान में है और तेलगू वोट इस वार्ड में बडी संख्या में है जिसके कारण तेलगू वोट बंट रहा है।

इसके अलावा लोगों का कहना है कि अब तक 3 बार राव परिवार से और एक बार नूतन साहू को मौका हम लोगों ने दिये है एक बार शहनाज को भी मौका देकर देखा जाये, इसलिए इस बार दो पत्ती छाप को जिताने लोगों ने ठान लिया है इसके कारण इस बार मैं यहां से चुनाव जीत रही है। उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी शहनाज और उनके चुनाव संचालक पप्पू खान और प्रमोद यादव का कहना है । इन्होंने आगे कहा कि हम लोग जहां भीे जनसंपर्क में जा रहे है तो लोगों में भाजपा के पूर्व पार्षद जे श्रीनिास के प्रति बेहद नाराजगी है और लोगों को इस बात की जानकारी हो गई है कि कांग्रेस प्रत्याशी बाहरी है। इसलिए इस बार लोग दो पत्ती को वोट देकर अपना सेवक चुनने की बात कह रहे है।

पप्पू खान शुरूआती दौर से ही कांग्रेस में रहकर लोगों की लगातार सेवा कर रह है और लोगों का मदद करने में हमेशा आगे रहे है वे कांग्रेस के चर्चित नेता रहे है और समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे है। मुस्लिमों सहित अन्य कास्ट में भी इनकी अच्छी पकड़ है। इसका लाभ इस चुनाव में भी मिलेगा ऐसा पप्पू खान का मानना है। शहनाज के लिए प्रमोद यादव, महेन्द्र सिंह, सहित सड़क 15, 15ए सहित आस पास सडक की बड़ी संख्या में महिला और पुरूष वोट मांगने के लिए जनसंपर्क कर रही है।

Related Articles

Back to top button