Uncategorized

अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों को 6 महीने से वेतन अप्राप्त …..बसंत तम्बोली

शासन् द्वारा शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त हायर सेकेंडरी स्कूलों में सेवारत शिक्षकों और कर्मचारी का आबंटन के अभाव में विगत 6 माह से वेतन भुगतान व सातवे वेतन मान के 2 किश्तो का भुगतान नहीं हुआ है , साथ ही इन्ही सकूलो से सन 2018 के पशचात् सेवानिवृत्त शिक्षकों को उपदान् और अवकाश नकदीकरण भी भुगतान शासन द्वारा आबंटन प्राप्त
न होने के कारण नहीं हो पाया है । जिसके कारण सेवारत एवं सेवानिवृति शिक्षकों तथा कर्मचारी को अनेक आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो पिछले वर्ष भी 8 महीने बाद उन्हें वेतन मिला था
उपरोक्त आर्थिक स्थिति के अतिरिक्त अन्य अनेक समस्याओं जैसे 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों का संविलयन न होना,शिक्षक अनुदान को समतुल्य वेतन न मिलना, पदनाम परिवर्तन न होना, नई भर्ती पर प्रतिबंध लगने के कारण विद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती नही होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
अतः अनुदानप्राप्त् शिक्षक सेवा ज़िला जांजगीर के ज़िला अध्यक्ष बसंत तम्बोली ने वेतन , एरियर्स , उपादान और अवकाश नगदीकरण के लिए के शीघ्र पर्याप्त आबंटन जारी करने और अन्य बिन्दुओ से सम्बंधित आदेश जारी करने की माँग शासन से की है।

Related Articles

Back to top button