
सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा। कबीरधाम जिले के नए पुलिस कप्तान एसपी डॉक्टर लाल उमेंद सर से शुक्रवार को हिंदू शिव शक्ति समिति के अध्यक्ष जय राम साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर श्रीमद्भगवत गीता भेंट कर पुनः हमारे कबीरधाम के एसपी होने पर सभी समितियों के साथ मिलकर बधाई दी साथ ही गावों एवं क्षेत्र के कई विषयों पर चर्चा की साथ ही एसपी सर से चर्चा के दौरान समिति के अध्यक्ष जयराम साहू ने जैसे के गांव मे छोटे छोटे विवाद होने पर संबंधित चौकी पर चले जाते हैं और एक दूसरे के तनाव के चलते दोनों के तरफ से FIR हो जाता हैं तो ऐसे समय पर FIR होने से पहले समिति को औगत एकबार होना चाहिए ताकि हम उसे समझा सके और दोनों को आपस मे मिला सके ताकि हमें भी लगे की गांव मे शान्ति व्ववस्था बना रहे।और नहीं मानते है तो दोनों के ओर से कानून का दरवाजा खुला है।साथ ही हमारे गांव मे नया थाना के लिये जमीन कब से एलाट हो चुका हैं ईतना विलंब कैसे हो रहा है और आगे इनका प्रोग्रेस क्या है जिसपर SP उमेश लाल ने बताया की पोड़ी थाना का कार्य प्रोग्रेस मे और बहोत जल्द काम सुरू होगा।साथ मे समिति के सरक्षंक रामवातार निषाद।गणेश तिवारी।ओपी वर्मा।सुशील यादव।उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव।राजेंद्र तिवारी ।दुर्योधन पाली।सबल सिंह चौहान।मोहित गोस्वामी। बाबूराम यादव।गणेश श्रीवास।मनोहर साहू।कृष्ण।एवं सभी समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे