दो कब्र का राज खुला परिवार की तरह रखते थे दोनों को दावत बनाकर दफन कियादो कब्र का राज खुला परिवार की तरह रखते थे दोनों को दावत बनाकर दफन किया Secret of two graves uncovered Used to keep both of them like family and buried them after making a feast.

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ क्रिश्चन कब्रिस्तान में जो दो कब्र बनी मिली वह दो पालतु कुत्ते की निकली हुई परिजनों ने कहा क्रिश्चन समाज कोई अभी आपत्ति होगी तो वहां से निकाल कर कहीं और दफन कर देंगे
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि क्रिश्चन समाज में दो कब्र बनी हुई थी वह प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी इंसान की कब्र नहीं है बल्कि आजाद द्वारा में रहने वाले एक परिवार के दो पालतू कुत्तों की है जो असमय निधन हो जाने से उन्हें वहां दफनाया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज लिंकन और मार्शल लिंकन के द्वारा अपने घर में करीब 6- 7 वर्षों से दो कुत्तों को पाल कर रखा हुआ था जो अचानक दोनों की एक साथ मृत्यु हो गई दोनों परिवारिक सदस्य की तरह है जिसके चलते उन्होंने दोनों को गुनु और मिक्कु को कब्रिस्तान में ताबूत बनाकर दफना किया गया था परिजनों का कहना है कि यदि क्रिश्चियन समाज को आपत्ति है तो दोनों को निकाल कर कहीं और दफन कर देंगे दोनों से बहुत लगाव था उनकेेेे जाने के बाद परिवार में भी किसी सदस्यय की तरह कमी महसूस हो रहीी है