देश दुनिया

Good News! राजस्थान के 1 लाख से अधिक संविदाकर्मी जल्द होंगे नियमित, बढ़ेगी सैलेरी Good News! More than 1 lakh contractual workers of Rajasthan will soon be regular, salary will increase

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के संविदाकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. अलग अलग विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा. संविदाकर्मियों के सेवा नियम बनने के बाद एक लाख से अधिक संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Health Minister Parsadi Lal Meena) ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा

राज्य सरकार सभी संविदाकर्मियों को नियमित करेगी. उन्होंने बताया कि सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में संविदाकर्मियों के सेवा नियमों को लेकर फैसला हुआ है. अब जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा.मंत्री मीणा ने बताया कि सेवा नियम बनने के बाद एक लाख से अधिक संविदाकर्मियों को नियमित करने का रास्ता साफ होगा. उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों के लिए एक समान सेवा नियम बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी राज्य सरकार ने कई भर्तियां की हैं. इसके बाद अब ये बड़ा फैसला सरकार करने जा रही है. इससे न सिर्फ संविदाकर्मियों बल्कि उनके परिवार वालों को भी राहत मिलेगी. इससे वेतन वृद्धि के साथ ही अन्य लाभ भी उन्हें मिलेंगे.कैबिनेट की बैठक में क्या लिया फैसला
गौरतलब है कि बीते बुधवार को अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं,परियोजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्विति के उद्देश्य से एक निश्चित अवधी के लिए रखे जाने वाले कार्मिकों की संविदा नियुक्ति के लिए राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रुल्स-2021 बनाए जाने का अनुमोदन किया है. कैबिनेट के इस निर्णय से मैनपावर की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऐसे कार्मिकों को संविदा पर नियुक्त करने के नियम बनाए जाने का रास्ता प्रशस्त होगा. बता दें कि संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इसको लेकर सविंदाकर्मियों के संगठन ने कई बार सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की थी. कांग्रेस ने भी उनकी मांग को पूरा करने का वादा किया था. इसके बाद अब ये फैसला लिया गया है.

Related Articles

Back to top button