जन चौपाल लगाकर शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने किसानो को बताया शासन की योजना
पामगढ़ – विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नंदेली ब्यासनगर पहुंचे शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल का ग्रामीणों एवं किसानो ने भव्य स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथी के रूप मे उपस्थित रामकुमार पटेल ने शाकंभरी माता की चित्र पर अगरबत्ती दीप जला कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की उसके बाद जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यमवर्ग किसान शासन की योजना से वंचित रहते हैं सभी किसानो को शासन की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए शासन किसानो की हर संभव मदद करने को तैयार हैं नरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी है जिसके लिए प्रशासन किसानों को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहहैं उन्होंने किसानों को उद्यानिकी विभाग की सभी फायदे बताएं और सभी को उसका लाभ लेने को कहा शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आप छोटे किसान हो या बड़े किसान आपकी जमीन के हिसाब से आपको फायदा मिलेगा आप अगर बाडी लगाते हैं सब्जी लगाते हैं तो उसमें आधा खर्च सरकार देगी और आधा खर्च किसान को करना होगा इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि आज हम किसान भाई सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं उठा पाते हैं इसलिए जन चौपाल लगाकर चौपाल के माध्यम से आप सभी किसानों को मैं एक खुद किसान होने के नाते इसके फायदे आपको बता रहा हूं उन्होंने बताया कि आप संगठन को मजबूत रखें और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किए, इस कार्यक्रम में सैकड़ों पुरुष सैकड़ों महिलाओं ने जन चौपाल में पहुंचकर जन चौपाल को ध्यान से सुनें जिसमें पटवारी, उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पामगढ़ ब्लॉक राज कपूर साहू नारायण साहू ग्राम पंचायत के सरपंच पंच आसपास की क्षेत्र की किसान भाई और गांव के किसान के साथ थाना अध्यक्ष संतोष पटेल शिशुपाल राम पटेल नंदराम पटेल छत राम पटेल बिहारी यादव नोना यादव अधिकारी कर्मचारी एवं महिला समूह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।