Uncategorized

रामनगर थाने अंतर्गत ताबड़तोड़ कार्यवाहियांँ करने बाद,,कोतमा थाने में भी पहुँचते ही मचाया धमाल,– अमित कुमार बैस

अनूपपुर(मध्यप्नदेश)–पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन पर कोतमा थाने में पदस्थ होते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने कार्यवाही करते हुए बाईक और मादक पदार्थ सहित संलिप्त लोगों को धर दबोचा। गौरतलब हो कि इसके पहले प्रभारी रामनगर थाने में पदस्थ थे, जहां कई बडी-बडी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में अपराधियों व अवैध कारोबार पर अंकुश लगा दिये थे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्व में कार्य कर रहे प्रभारी अजय कुमार ने एक बार फिर थाने में पदस्थ होते हुए अपराधियों व अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। उनके इन्ही कार्यकुशलता को देखते हुए कोतमा थाने में पदस्थ किया गया है, जहां कोयले, कबाड, चोरी सहित जुआ, सट्टा जैस अनेक अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।

थाना अंतर्गत निगवानी ग्राम की ओर में गस्त में निकली पुलिस एन.एच. 43 कोतमा- निगवानी रोड पर दो मोटर साइकिल सवार निगवानी तरफ से आ रहे थे, जो पुलिस गाड़ी देखकर एक मोड़ कर निगवानी तरफ भागने लगा एवं एक मोटर साइकल छोड़ भागने लगा, प्रभारी द्वारा दो पार्टी गठित की, जिसके बाद आरक्षक अजय तोमर, सुभम तिवारी, संजय द्विवेदी द्वारा भाग रहा पल्सर बाइक एम.पी. 65 एम.ई. 3091 पर बोरी में रखा सामान चालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस के पकड में आये व्यक्ति–

कार्यवाही में नीरज साहू पिता संतोष साहू उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 भवनिया टोला बिजुरी,राजेश साहू निवासी गढ़ी का,05 किलो गांजा मादक पदार्थ पहुंचाने उमरिया तरफ ले जाना बताया। संदेही को पकडने के बाद एस.डी.ओ.पी. कोतमा को कार्यवाही हेतु सूचना दिया गया। जिसके बाद आरोपी नीरज साहू की तलाश की गई जो मोटर सायकल पर हरे कलर की बोरी में 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा लिये पंचनामा तैयार कर किया गया।

गिरफ्तार कर मामला किया पंजीबद्ध–

आरोपी का कृत्य धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर सूचना उसकी बड़ी मां गुड्डी साहू को देकर सह आरोपी राजेश साहू निवासी गढ़ी की तलाश की गई जो नहीं मिला, वापसी पर अपराधक्र. 578/21 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट उपरोक्त का अपराध नीरज साहू एवं राजेश साहू के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

एक ही दिन में दूसरी कार्यवाही

कोतमा थाने के द्वितीय टीम में शामिल प्रधान आरक्षक अरविंद, कृपाल सिंह, देवेन्द्र तिवारी के द्वारा भाग रहे बाइक क्र एम.पी. 65 एम.ए. 7526 होण्डा ड्रीम नियो काला बैगनी कलर मो0सा0 पर बोरी में रखा सामान चालक को घेराबंदी क पकड़ा गया जो अपना नाम रामू साहू पिता राम बहोर साहू उम्र 30 वर्ष निवीसी गढी कोतमा का होना बताते हुए राजेश साहू निवासी गढी का 10 किलो गांजा मादक पदार्थ पहुंचाने बिजुरी तरफ ले जाना बताया, आरोपी रामू साहू की तलाश की गई जो मोटर सायकल पर हरे कलर की बोरी में 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा लिये पंचनामा तैयार कर किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डीय पाये जाने पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता को देकर सह आरोपी राजेश साहू निवासी गढी की तलाश की गई जो नहीं मिला वापसी पर धारा उपरोक्त का अपराध रामू साहू एवं राजेश साहू के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मोर द इंड़िया न्यूज़ के लिए अमित बैस की खबर–

Related Articles

Back to top button