छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने कुंडा से किया पैरा दान महादान का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने कुंडा से किया पैरा दान महादान का शुभारंभ
कुंडा
छत्तीसगढ़ में पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वकांक्षी योजना के तहत आज कबीरधाम जिले के ग्राम कुंडा बस स्टैंड में कार्यक्रम रखा गया था पैरा दान महादान का आज कुंडा मैं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने पूजा अर्चना करके एवं श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया और ट्रैक्टर से गौ माता के लिए पैरा को गौशाला के लिए रवाना किया कुंडा बोर त रा अतरिया दा मापुर मा करी खैरा लो खा न पवर जली प टू वा के लिए रवाना किया गया इस अवसर पर आरती सुमन हरेंद्र चंद्राकर शंभू चंद्राकर रो मी खनूजा महेश्वर साहू हरचरण सिंह लवलेश चंद्राकर मनोज भास्कर सफील बेग सुख चंद नरेश मोचन चंद्रवंशी विनोद रजक भागवत चंद्राकर सुखनंदन चंद्राकर पंडित चंद्रवंशी कौशल चंद्रवंशी राकेश कश्यप जगदीश चंद्रवंशी संतोष चंद्राकर बलराम साहू भरत लाल चंद्राकर मुकेश संतोष गोयल चंद्रभान टंडन सतीश गंगवार हेमराज कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे