खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा | थाना बोड़ला के द्वारा बोड़ला क्षेत्र के समस्त मेडिकल स्टोर्स , व्यपारियो, सायकल दुकानदारों की ली गई बैठक दिए आवश्यक निर्देश

कम उम्र के बच्चो व नवयुवाओ में पसर रहे नशा की लत की, की गई चर्चा

सबका संदेश न्यूज | कवर्धा,बोड़ला◆ पुलिस अधीक्षक महोदय डा.लालउमेंद सिंह ,एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, जिला कबीरधाम के दिशा निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री जगदीश उइके के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा दिनांक 14/12/2021 को थाना क्षेत्रांतर्गत के मोडिकल स्टोर्स सायकल दुकान व व्यपारियो की बैठक ली गई , जिसमें थाना क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर्स व्यपारिगण सायकल दुकान उपस्थित आये । जिससे नशिले दवाईयो के बिक्री रोकने के संबंध में चर्चा किया गया व मार्केट में प्रतिबंधित दवाईया,कफ सीरप, टेबलेट, सिलोसन के बारे में चर्चा कर शासन के गाईड लाईन की कडाई से पालन करने को हिदायत दी गई। व्यपारियो द्वारा समाज मे नशे को रोकने हेतु कई महत्पूर्ण सुझावों दिया गया । क्षेत्र के सभी दवाई दुकानदारो का एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया। व किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित अवांछित सूचना को थाना बोड़ला को सूचित करने हेतु समझाईस दिया गया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button