Crime

एक शख्स को शादी करना महंगा पड़ गया.जानिए क्या है वजह

मामला आरा के नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर का है. लड़की के परिवार वाले अपनी बेटी को देने के लिए गाड़ी में तोहफा भरकर मंदिर आए थे, लेकिन सब कुछ हो पाता इससे पहले ही बवाल हो गया.

आरा: बिहार के आरा शहर में एक शख्स को शादी करना महंगा पड़ गया. मामला नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर का है. सोमवार को आयर थाना क्षेत्र के आयर-बलिगांव निवासी शिव शर्मा का पुत्र सिरमन शर्मा धूमधाम से अपनी शादी करने आया था, लेकिन उसे इस बात का थोड़ा सा भी अंदाजा नहीं था कि वह जो करने जा रहा है उसके चक्कर में उसे लेने के देने पड़ सकते हैं.

सोमवार को विश्वकर्मा मंदिर में सिरमन शर्मा की शादी हो रही थी. इस शादी समारोह में दोनों पक्ष के लोगों के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया था. इस दौरान एक दो बच्चे की मां पहुंच गई जिसके बाद बवाल हो गया. पता चला कि महिला युवक की पहली पत्नी है. पहली पत्नी को देख सिरमन का भी होश उड़ गया. इस दौरान पहली पत्नी ने मंदिर में पति की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बल्कि लड़की (दुल्हन) और लड़की पक्ष को भी जमकर सुनाया.

बताया जाता है कि संदेश थाना क्षेत्र की एक लड़की से सिरमन शर्मा दूसरी शादी कर रहा था. लड़की के परिवार वालों को ये भनक भी नहीं थी कि जिससे अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं वो पहले से ही शादीशुदा है. वे अपनी बेटी को देने के लिए तोहफा और सामान गाड़ी में भरकर मंदिर आए थे, लेकिन सब कुछ हो पाता इससे पहले ही अरमानों पर पानी फिर गया

रिश्तेदार से मिली थी पति की शादी की सूचना

सिरमन शर्मा की पहली शादी आठ साल पहले हुई थी. सिरमन की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. वह पहली पत्नी से बिना तलाक लिए और बिना किसी सूचना के ही वो विश्वकर्मा मंदिर में दूसरी शादी कर रहा था. पहली पत्नी को इसकी सूचना किसी रिश्तेदार से मिली थी जिसके बाद वो आक्रोश में दोनों बच्चों और परिवार वालों के साथ मंदिर पहुंच गई. इसके बाद दूसरी शादी होने से पहले टूट गई.

Related Articles

Back to top button