किराना समान छोडने जा रहे दूपहिया वाहन चालक को आरोपीयों ने ओव्हर टेक करते हुए रोककर The two-wheeler driver who was going to drop the groceries was stopped by the accused while overtaking

तखतपुर_ किराना समान छोडने जा रहे दूपहिया वाहन चालक को आरोपीयों ने ओव्हर टेक करते हुए रोककर मारपीट कर दिया जिससे वाहन चालक घायल हो गया। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया।
https://youtu.be/xBckXHsDk1Q
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय बघेल पिता विद्या बघेल जो नया बस स्टैण्ड में संचालित कृष्णा ट्रेडिंग किराना दुकान में काम करता है वह समान छोडने के लिए पुराना बस स्टैण्ड की तरफ आ रहा था और जब पुराना बस स्टैण्ड के पास पहुंचा था तभी बिना नम्बर के ब्लैक कलर एक्टीवा में सवार बरेला निवासी दो युवक आदित्य ठाकुर और रवि निर्मलकर ने ओव्हर टेक करते हुए अजय के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया जिसमें अजय घायल हो गया और इसकी जानकारी सने संचालक प्रमोद सिंघानिया को दी इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई। जहां पर पुलिस ने डाक्टरी मुलायजा कराकर आरोपीयों के विरूद्ध मामले को विवेचना में ले लिया। पूरी घटना वासुदेव स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है इधर व्यापारी संघ ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है