छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रविवार होने का प्रत्याशियों ने उठाया भरपूर फायदा सुबह से देर शाम तक गाजे बाजे के साथ किये जमकर डोर टू डोर जनसंपर्क

भिलाई। नगर निगम के हो रहे चुनाव में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे चुनाव की सरगर्गियां  तेज होते जा रहा है और प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपना जनसंपर्क तेज कर दिये है। 12 दिसंबर को रविवार होने का प्रत्याशियों ने भरपूर फायदा उठाया और सुबह से देर शाम तक अपने समर्थकों और साथ गाजे बाजे  के साथ जमकर जनसंपर्क किये। रविवार होने के कारण जहां कामकाजी महिलाए और पुरूष और बालिग लड़के घर में ही थे उनसे डोर टू डोर मिलकर सभी ने अपने पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की।

इसमें सबसे अधिक गहमा गहमी सेक्टर 6 पूर्व के वार्ड 61 में देखने को मिली। इस वार्ड में हार जीत का फैसला एचएससीएल कालोनी से ही होता है, यहां के वोटर जिसके पक्ष में जाते हैं उसी के सर पर जीत का सेहरा बंधता है। इसलिए सबसे अधिक गहमा गहमी एचएससीएल कालोनी में रही जहां इस वार्ड से चुनाव में खड़े तीनों प्रत्याशी जमकर चुनाव प्रचार  किये।

पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश ने ली कालोनीवासियों की बैठक
प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने इस वार्ड 61 से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र ध्रुव को जिताने के लिए  प्रचार किया। इस हेतु प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कालोनीवासियों की बैठक भी ली और कहां कि मैं अपने मंत्रित्वकाल में आप लोगों के मांग के अनुसार कार्य किया हूं और आप लोगों की मांग पर आपके के ही कालोनी के युवा भाजपाई गजेन्द्र ध्रुव का भाजपा ने टिकिट दी है। इसलिए अब आपलोग एकजुट होकर कमल छाप पर वोट देकर  गजेन्द्र को जिताये।

Related Articles

Back to top button