धान सहित दलहन-तिलहन के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

बलौदाबाजार-भाटापारा
*धान सहित दलहन-तिलहन के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध*
*अब तक 39 हज़ार क्विंटल से अधिक बीज किसानों में वितरित*
बलौदाबाजार, 28 जून 2021/जिले में खरीफ 2021 में बीज वितरण का लक्ष्य 49805 क्विंटल निर्धारित किया गया है। मांग के विरुद्ध 43181 क्विंटल विभिन्न फसलों के बीजों का भण्डारण किया गया है।जिसमें से धान एवं अन्य बीज 38692 क्विंटल, दलहन 16.64 क्विं. एवं तिलहन 0.90 क्विं., ढेंचा 312 क्विंटल, सहित कुल 39 हज़ार क्विं. से ज्यादा बीजों का वितरण किसानों में किया जा चुका है। वर्तमान में विभिन्न फसलों के आधार एवं प्रमाणित बीज जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं विकासखण्ड मुख्यालय स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है। इस क्रम में विकासखण्ड बलौदाबाजार के सहकारी समिति में धान प्रमाणित 1073 क्विंटल, कार्यालय-265 क्विंटल, अरहर- 19 क्विंटल तिल-0.20 क्विंटल,पलारी के सहकारी समिति में धान प्रमाणित 629 क्विंटल, कार्यालय में 74 क्विंटल, अरहर- 13 क्विंटल, तिल-0.26 क्विंटल, भाटापारा के सहकारी समिति अर्जुनी में धान किस्म स्वर्णा-36 क्विं, पाटन में धान किस्म स्वर्णा-30 क्विं, सिगांरपुर में धान किस्म स्वर्णा-18 क्विं., कार्यालय में धान राजेश्वरी 30 क्विं, अरहर- 7 क्विंटल, तिल-0.36 क्विंटल, सिमगा के सहकारी समिति में धान प्रमाणित 150 क्विंटल, कार्यालय में 0.60 क्विंटल, अरहर-8 क्विंटल, कसडोल के सहकारी समिति में धान प्रमाणित 853 क्विंटल, कार्यालय में 43 क्विंटल, अरहर- 10 क्विंटल, तिल- 0.30 क्विंटल, बिलाईगढ़ के सहकारी समिति में धान प्रमाणित 1803 क्विंटल, कार्यालय में -35 क्विंटल, मक्का हाईब्रिड-5 क्विंटल, अरहर-2.40 क्विंटल, उड़द-7.12 क्विंटल सहित कुल 5114 क्विंटल बीज उपलब्ध है।जिले के किसानों से अपील है कि अपनी आवश्यकता के अनुरुप सम्बन्धित सहकारी समितियों अथवा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर अनाज, दलहन, एवं तिलहन बीजों का निर्धारित मूल्य के अनुसार खरीद सकते हैं। डीडीए श्री संतराम पैकरा ने बताया कि धान मोटा का विक्रय डर 2400 प्रति क्विंटल, धान पतला-2700 प्रति क्विंटल, धान सुगंधित-3000 प्रति क्विंटल, अरहर-9250 प्रति क्विंटल उड़द-9000 प्रति क्विंटल मूंग-9500 प्रति क्विंटल सोयाबीन-7250 प्रति क्विंटल, मूंगफली- 8000 प्रति क्विंटल तिल-12000 प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल के हिसाब से क्रय कर सकते है। निजी कृषि केन्द्रों में कृषकों से अधिक दर पर उर्वरक एवं बीज विक्रय करने या किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के मोबाईन नं. बलौदाबाजार (9993192486) पलारी (9926156762) भाटापारा (7000053305) सिमगा (9424103542) कसडोल (9926591847) बिलाईगढ़ (9406105643) पर शिकायत दर्ज करा सकते है। उप संचालक कृषि ने बताया कि आधार बीज की विक्रय दर प्रमाणित बीज की विक्रय दर से 100 रु प्रति क्विंटल अधिक होगी।
पटेल/61
-0-