Uncategorized

जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आज

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को आज शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सूचना आयुक्त छत्तीसगढ़ एमके राउत जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के निराकरण पर प्रशिक्षण देंगे। राज्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार अग्रवाल अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई के बारे में बतायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं अधिनियम के क्रियान्वयन पर, लोकपाल (महात्मा गांधी नरेगा) दौलत राम कश्यप सूचना का अधिकार पर फिल्म प्रदर्शन, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश चंद्र सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित शंका एवं समाधान तथा सहायक संचालक शिक्षा एमके गुप्ता राज्य सूचना आयोग के प्रमुख सुझावों और प्रश्नोत्तर के बारे में बतायेंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में राज्य सूचना आयुक्त मोहन लाल पवार, सचिव संजय दीवान एवं उपसचिव वीके आदिले भी उपस्थित रहेंगे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button