छत्तीसगढ़

ब्लाक यूथ कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया पिथौरा में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त Tribute paid by Block Youth Congress, Chairman of Forest Development Corporation in Pithora got cabinet minister status

ब्लाक यूथ कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया पिथौरा में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं विधायक आदरणीय राजा देवेंद्र बहादुर सिंह पिथौरा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मुकेश यादव के मार्गदर्शन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पिथौरा में किया गया जिसमें तीनों सेना प्रमुख बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य 11 लोगों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए निधन से हुई देश को क्षति इस घटना को लेकर ब्लाक यूथ कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया कार्यक्रम में ठाकुर अनन्त सिंग वर्मा .कुलवंत खनूजा.काशीराम शर्मा.नरेंद्र सेन.राजू सिंन्हा.दिनेश नामदेव.सन्नी रोहिल्ला.विकाश शर्मा युगल यादव युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला आयुष शर्मा.राजा कोसरिया.सुमित शर्मा.कृष्णा नायक.बालकृष्ण नायक.भोजराज पटेल.शिव प्रजापति.रिंकू यादव.अमन साहू.कमलेश यादव.राज दीवान.दुर्गेश हंस.सूरज यादव.गोपाल ध्रुव.दीपक श्रीवास.सुदर्शन यादव.सन्नी नायक.मयंक अग्रवाल.विक्की नायक.योगेश नायक.इमरान खान.राहुल पड़िया.तुसार पड़िया.नीलेश डड़सेना.लकी ध्रुव.दुलार यादव.कोहिनूर.अमन वासुदेव.अनीह कुमार.यसवंत चौहान.संजू रात्रेसहित यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button