छत्तीसगढ़

महिला पटवारी को अश्लील वीडियो, मैसेज भेजना पड़ा भारी। अपराधी भेजा गया जेल।Woman Patwari had to send obscene videos, messages heavy. The criminal was sent to jail.

महिला पटवारी को अश्लील वीडियो, मैसेज भेजना पड़ा भारी। अपराधी भेजा गया जेल।

बिलासपुर
महिला पटवारी को अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पटवारी की पदस्थापना तखतपुर ब्लॉक क्षेत्र में है।

बिलासपुर सिविल लाइन थाने क्षेत्र में रहने वाली महिला पटवारी ने शिकायत पुलिस को की, शिकायत में बताया कि कोटा क्षेत्र में कॉलोनाइजर का काम करने वाला मनीष गुप्ता दो वर्ष पहले जमीन सम्बंधित काम के लिये मेरे कार्यालय आया हुआ था।

फिर अचानक मनीष गुप्ता का पटवारी आफिस में आना जाना बढ़ गया। काम के सिलसिले में मनीष गुप्ता के द्वारा मेरा नम्बर भी ले लिया गया था।
फिर अचानक मनीष गुप्ता के द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो मेसेज भेजा जाने लगा। जिसे मना करने पर पहले तो वो मान गया।

लेकिन कुछ दिन बाद फिर से दुबारा अश्लील वीडियो व फोटो भेजने लगा। जिसकी शिकायत महिला पटवारी ने सिविल लाइन थाने में की। पुलिस द्वारा आरोपी मनीष गुप्ता कॉलोनाइजर पर जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button