भिलाई नगर व्यापारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व विधायक देवेन्द्र का माना आभार

भिलाई। भिलाई नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष के. एन. प्रेमनाथ ने कहा की हमारा भिलाई मिनी भारत कहलाता है और हमारे युवा विधायक और महापौर देवेंद्र यादव ने अपने पहले कार्यकाल में पूरे भिलाई क्षेत्र में वार्ड का सौंदर्यिकरण, हर सेक्टर में एक दो और तीन उद्यानों का निर्माण कर प्रात: एवं सांध्य भ्रमण करने वाले व व्यायाम करने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के रूप में एक स्थायी स्थान प्रदान किया और हर सेक्टर मैं
सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों के लिए स्थायी पंडालों का निर्माण कर सभी नागरिको का दिल जीत लिया। देवेंद्र यादव ने युवा जोश और कार्य करने का जज्बा दिखाकर साबित कर दिया कि हर कार्य सभव है यदि मन में लगन से कार्य करने कि इच्छा हो। इसके पूर्व भी कई नेताओं ने भिलाई का प्रतिनिधित्व किया, परंतु उन सब को देवेद्र आई ने एक कार्यकाल के कार्यों से पीछे छोड़ दिया है।
प्रेमनाथ ने कहा कि भिलाई की जनता सबको अवसर देती है परंतु संतोषजनक कार्य न करने पर आसमन से सीधे नीचे उतरकर जमीन पर खड़ा करना भी जानती है। देवेंद्र यादव के उत्साह को पूर्ण सहयोग देकर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया इसके लिए मैं व हमारा व्यापारी सघ उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है।




