खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चिक्की खाकर बच्चों के पेट में दर्द 28 बच्चों को लाया गया जिला अस्पताल

दुर्ग / कोलिहापुरी स्कूल में चिक्की खाकर बच्चों के पेट में अचानक से दर्द होने की शिकायत के बाद जिले भर के अधिकारीयों  में खलबली मच गई, आनन फानन में अम्बुलेंस की सहायता से 28 बच्चो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाकर भरती कराया गया, जहा प्रारंभिक जांच और कुछ समय ऑब्जरवेशन में रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया !

शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहापुरी, संकुल केंद्र पुलगाव, विकासखंड दुर्ग में उपस्थित 137 बच्चों को सोया चिक्की सुबह 11 बजे वितरित की गई थी, सोया चिक्की खाने के बाद तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों को पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसकी सूचना स्कूल स्टाफ ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद अम्बुलेंस की सहायता से 23 छात्रा और 5 छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया !  प्रारंभिक जांच और कुछ समय ऑब्जरवेशन में रखने के बाद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है ! विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में चिक्की वितरित किया जाना था लेकिन निर्धारित निर्देश से ज्यादा मात्रा में चिक्की का वितरण किये जाने की बात कही गई है, चूँकि चिक्की की आपूर्ति बीज निगम से होती है इसलिए बीज निगम रायपुर एवं संबंधित लैब द्वारा शाला में वितरित चिक्की का सैम्पल लेकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए गए ! जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि स्कूल प्रधानपाठक और स्कूल स्टाफ के ऊपर भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी !

Related Articles

Back to top button