प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी व व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया के संयोजन Combination of Principal Ravinder Singh Chandravanshi and lecturer Santosh Kumar Dahria
कवर्धा छत्तीसगढ़
प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी व व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया के संयोजन में , युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने,स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “मतदाता जागरूकता अभियान ” चलाया गया ।जिसमें सायकल रैली निकाली गई एवं
मानव श्रृंखला बनाकर 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने प्रेरित किया गया ,कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि-भारत एक लोकतांत्रिक देश है,यहां के 18 वर्ष आयु के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है,देश की सेवा करने वाले, ईमानदार जनप्रतिनिधि, हम अपनी पसंद से चुन सकते है। व्याख्याता ममता मिश्रा ने
आओ मतदान करें।
।।
“भाई-बहन का है कहना,
वोट देना-वोट देना “
इत्यादि नारों से मतदान का महत्व बताया । व्याख्याता अर्चना सोनी ने बताई कि -सुदृढ प्रजातंत्र हेतु नये युवाओं मतदाताओं की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है, इसलिऐ 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी नागरिको को तुरंत अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाना चाहिए।
मुख्य वक्ता ,दशरंगपुर चौकी के आरक्षक अमित शर्मा ने कहा कि-,हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।