शांति फाउंडेशन द्वारा चौपाटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम
कोंडागांव । शांति फाउंडेशन के द्वारा हरेली पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कोंडागांव के चोपाटी स्थल पर आयोजित किया गया । जिसमें स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि घोष, कलेक्टर निलकंठ टेकाम, एस पी सुजीत कुमार, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, शिशिर श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव इन सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । साथ ही साथ यह सँदेस भी दिया गया कि शहर के हर व्यक्ति से एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ओर उसकी अच्छे से देखभाल भी करनी चाहिए ताकि वह बड़ा होकर एक वृक्ष बने और पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में अपनी सहभागिता दे सके ।
इस कार्यक्रम मे शांति फाउंडेशन के सभी सदस्य शामिल रहे यतिंद्र सलाम, सन्तोष सावरकर, मुकेश मारकन्डे, धहसंराज टन्डन , प्रभात कोर्राम, निर्मल सोरी, पीला मरकाम, विजय नेताम, सुनिल नेताम शामिल रहे ।