छत्तीसगढ़
हरेली के अवसर पर पारम्परिक खेलों का आयोजन
कोंडागांव । हरेली त्योहार के उपलक्ष में ग्राम पंचायत कोकोड़ी विकास खंड कोंडागांव के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों का सामूहिक पारंपरिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक शाला वह कोकोड़ी के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर पिटूल, गिल्ली डंडा, भंवरा, गेड़ी, कबड्डी, बिल्ला एवं फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना मरकाम, नरुना देवांगन, श्रीमती दलपति प्रसाद, लिखेश्वर पाण्डेय, गौतम चौधरी, श्रीमती चंद्रिका यादव, श्रीमती अस्मिता तिर्की, श्रीमती अनीता बघेल, श्रीमती फुलेश्वरी ठाकुर एवं संस्था प्रमुख श्रीमती विद्यावती यादव का योगदान रहा। इस अवसर पर समस्त बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला भी बनाया गया ।