छत्तीसगढ़

बिच सड़क मछली पालन जोगी कांग्रेस ने विरोध का अपनाया नया तरीका Beach Road Fisheries Jogi Congress adopted a new method of protest

 

 

कवर्धा छत्तीसगढ़/कुंडा

बिच सड़क मछली पालन जोगी कांग्रेस ने विरोध का अपनाया नया तरीका
कुंडा -जनता कॉग्रेस छ.ग. जे ने आज सड़क के बीचो बिच मछली डाल कर अपना विरोध दर्ज करवाया, मामला पंडरिया ब्लॉक के महली कुंडा मार्ग पर स्थित रेंगाबोड़ गांव का है जंहा की सड़के पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गई है, अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया की कई बार

सम्बंधित विभाग को जानकारी देने के बाद भी सरकार जरा भी ध्यान नहीं दे रही है आज हमने विरोध स्वरुप तालाब में तब्दील हुई सड़क पर मछली डालकर अपना विरोध दर्ज किया अजित जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की प्रशासन की नाकामी का नतीजा यह है की यंहा रोज दुर्घटना हो रही है और लोग गिर रहे हैँ उसके बाद भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है विरोध के दौरान अश्वनी यदु ने कहा की सामने किसानो को अपना गन्ना लेकर फैक्ट्री जाना है सड़क की हालात ये हैकी कभी भी गन्ना गाड़ी पलट सकती है कोई बड़ा अनहोनी होने का सम्भावना प्रतीत हो रही है अगर सम्बंधित विभाग एक सफ्ताह के भितर मरम्मत नहीं करवाती तो मजबूरी वस हमें आगे और आंदोलन करना होगा और आगे आंदोलन सीधा मुख्यमंत्री जी का निवास का घेराव करके होगा, आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से केवल चंद्रवंशी जी रवि चंद्रवंशी जी सुशील चंद्राकर जी चेतन वर्मा जी मुकेश चंद्राकर जी रंजीत वर्मा जी कामेश साहू जी तिलक साहू जी नरोत्तम खांडे जी प्रताप साहू जी अतुल राज जी नैन दास मानिकपुरी जी उत्तम साहू जी राजा निषाद जी चैन कुमार चंद्राकर जी मंतोष अंचल जी जगन्नाथ यादव जी राहुल चंद्रवंशी जी प्रताप साहू जी शैलेश दिवाकर जी सागर दिवाकर जी अंजोर दास जी फिरोज खान जी एवं सभी छेत्र वाशी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button