छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डाॅ. समरेन्द्र सिंह जी ने फीता काटकर किया “एन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर का शुभारंभ State Liaison Officer of National Service Scheme Dr. Samarendra Singh ji cut the tape “Inauguration of NSS Career Guidance Center-Dasrangpur”

राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डाॅ. समरेन्द्र सिंह जी ने फीता काटकर किया “एन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर का शुभारंभ 

छत्तीसगढ़/कवर्धा

डाॅ.समरेन्द्र सिंह ने एन.एस.एस.चौक,राष्ट्रीय सेवा योजना मार्ग,वृक्षारोपण,राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क संबंधी रासेयो-दशरंगपुर के कार्यों की सराहना।

छत्तीसगढ राज्य के राज्य संपर्क अधिकारी एवं उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग डाॅ.समरेन्द्र सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर,विकासखंड-कवर्धा,जिला-कबीरधाम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नव-निर्मित “एन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर” का फीता काटकर उद्घाटन किया । डाॅ.समरेन्द्र सिंह का बैण्ड की धुन पर,पुष्पाहार व तिलक लगाकर प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने स्वागत किया। “लक्ष्यगीत” के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात डाॅ समरेन्द्र सिंह की अगुवाई में कोरोना से बचाव हेतु,विशाल मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रेरित करने संदेश दिया।डाॅ समरेन्द्र सिंह ने पूरे भारत में,छत्तीसगढ के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों को सराहे जाने की जानकारी दी।डाॅ समरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ही ,दशरंगपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बनाये गये “एन.एस. एस.पार्क” वृक्षारोपण,राष्ट्रीय सेवा योजना मार्ग,एन.एस.एस. कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र का अवलोकन कर ,डाॅ.समरेन्द्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त कर ,विद्यालय के समस्त स्टाॅफ को राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए, बेहतर वातावरण बनाने हेतु शुभकामनायें दी।साथ ही डाॅ.समरेन्द्र सिंह जी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक-दशरंगपुर में ,50 स्वयंसेवकों की “महिला इकाई”प्रारंभ करने की घोषणा स्वस्फूर्त की।
राज्य संपर्क अधिकारी डाॅ.समरेन्द्र सिंह जी अर्थात् राज्य एन.एस.एस.के मुखिया को अपने बीच पाकर, एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश कुमार केशरी ,सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार केशरी ,ग्रामवासी,शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बनता था। “हर्ष-हर्ष,जय-जय” उद्घोष से स्वागत कर,”अलविदा-फिर मिलेंगे” कहते हुए ,छ.ग.राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी -डाॅ.समरेन्द्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए,कार्यक्रम का समापन हुआ।

उक्त अवसर पर व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया,ममता मिश्रा,अर्चना सोनी,कल्पना बावनकर रज्जी कौर चावला,तुषार सिंह,शिक्षिका संगीता साहू ,दुर्गेश नंदिनी,लिपिक-प्रतिमा ठाकुर,शिक्षक गोविन्द पयासी,व्यावसायिक शिक्षक-वैभव श्रीवास,वेदप्रकाश साहू तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-महराटोला के शिक्षक दुर्गेश कुमार साहू ने रासेयो इकाई दशरंगपुर के लिए किये गये योगदान-कार्यों को विस्तार से जानकारी दिये ।

Related Articles

Back to top button