छत्तीसगढ़

मोबाइल नेटवर्क रिचार्ज के मूल्यों में निरंतर वृद्धि के विरोध में NSUI पण्डरिया ने चलाया हस्ताक्षर अभियान NSUI Pandariya launched a signature campaign against the continuous increase in the prices of mobile network recharge.

*मोबाइल नेटवर्क रिचार्ज के मूल्यों में निरंतर वृद्धि के विरोध में NSUI पण्डरिया ने चलाया हस्ताक्षर अभियान*

जम कर हुआ विरोध छात्रों की स्वर गूँज उठा इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान छात्र-छात्राएं ने मोबाइल नेटवर्क रिचार्ज के मूल्य वृद्धि का जमकर किया विरोध।
छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई पर वार महंगाई की एक और सौगात।

 

 

NSUI के छात्र नेता रवि मानिकपुरी ने कहा की देश में निरंतर बढ़ती हुई महंगाई चर्म पर है, वही मोबाइल नेटवर्क कम्पनी ने अपने रिचार्ज के मूल्यों में वृद्धि कर दी है।

मोबाइल में रिचार्ज अब 10.20.30. रुपये का नही।

इन नेटवर्क कम्पनी के लिए प्रतिमाह 28 दिनों का होता है।

प्रतिमाह रिचार्ज कराना अनिवार्य नही तो मोबाइल डिब्बा।

लाइफटाइम वेलिडिटी देने वाली यह कम्पनी एक माह की देने लगी।

घनी वन क्षेत्र में नेटवर्क सेवाएं ढ़प।

देश भर में आज छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते है जिनमे से बहुत से छात्र का जीवन आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है फिर भी शिक्षा ग्रहण करने हेतु मोबइल फ़ोन का उपयोग करते हैं।
ऐसी स्थिति में मोबाइल नेटवर्क सेवाओं का दाम बढ़ जाना छात्रों को प्रभावित करता है।
देश में ऐसे भी गरीब परिवार हैं जो अपने संतान को इस आधुनिकता के युग में शिक्षा से वंचित रखना नही चाहते, अपना उदर मार कर भी संतान के लिए अच्छी शिक्षा देने की व्य्वस्था करती है।
इस देश में बढ़ती महंगाई के दौर में छात्र जीवन प्रभावित हुआ है।
दो वर्ष तक छात्र छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए है लेकिन यह बढ़ती महंगाई छात्रों को असंतुष्ट कर दी है ।
हस्ताक्षर अभियान में नवीन जायसवाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष शर्मा युवा कांग्रेस अकबर खान एल्डरमेन शामिल हुए व बहुत संख्या में NSUI के कार्यकर्त्ता चंद्रशेखर साहू, हरीश चेलसे, सुखदेव निषाद, बिशेन पात्रे,तेजस्वी जायसवाल, रत्नेश्वर विश्वकर्मा मोहन निषाद, राजेश ठाकुर, प्रताप मडावी, वैभव ठाकुर प्रकाश चटर्जी, आकाश पॉल, रामप्रसाद, जानवी वैष्णव, रानी, शिम्मी मेहता,आरती कुर्रे,लक्ष्मी, आशु साहू भरत यादव, बिट्टू यादव दीपक, राजेश, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button