Uncategorized

*बेमेतरा के नए एसपी बने धर्मेंद्र सिंह छंवई, ज़िला क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश का चुनौतीपूर्ण दारोमदार*

*(ज़िला पुलिस कार्यालय में पदभार लेने के चंद महीनों में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुंजुर की छुट्टी, ज़िलेवासियों को नए एसपी से ढेरो उम्मीदें )*

*बेमेतरा:-* ज़िला में बढ़ते अपराधिक़ घटनाक्रमों एवं गैरकानूनी गतिविधियों के कारण करीब बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुंजुर का तबादला कर ज़िला के कार्यभार से छुट्टी कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि वे ज़िला के ऎसे एसपी रहे जो पदभार ग्रहण के महज पांच महीने में रवानगी हो गए। जिसमे असल कारण उनके कार्यकाल के दौरान ज़िले में अवैधानिक गतिविधियों एवं अपराधों पर लगाम न लगा पाने और ज़िला मे कानून व्यवस्था में नाकामयाब होने के कारण उन्हें प्रशासन ने वापस बुलाकर अन्यत्र भेज दिया।वही अब नए एसपी धर्मेंद्र सिंह छंवई के चार्ज लेने के बाद जिलेवासियों को उनसे काफी उम्मीदें बढ़ गईं है। जिसमे ज़िला क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रमों एवं लगातार पनप रहे गैरकानूनी कार्यो पर लगाम लगाने की बड़ी जिम्मेदारी व चुनौती होगी।ज्ञात हो कि पूर्व एसपी अरविंद कुंजुर के कार्यकाल मे समूचे ज़िलाभर में प्रतिबंधित सट्टेबाजी, जुएबाज़ी, वन, गांजा, शराब तस्करी एवं अन्य तस्करी का नेटवर्क व जाल काफी फैला है। जिसके चलते ज़िला अपराधो के मामले में चर्चित होने लगा था। जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वही जिलेवासियों में अब नये एसपी के आगमन से उत्साह नज़र आ रहा है, जो इन सब मामलों बड़ी कार्यवाही कर आम नागरिकों की सारी उम्मीदें जल्द पूरा होने की संभावना नज़र आ रही है।

 

*कार्यालाय में पदभार लेने के बाद ज़िला के पुलिस अफसरों ने किया नए एसपी का जोरदार स्वागत*

 

*बेमेतरा:-* आज चार दिसम्बर दिन शनिवार को ज़िला के नए एसपी धर्मेन्द्र सिंह (भारतीय पुलिस सेवा) ने जिला पुलिस कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इस पदभार ग्रहण के दौरान ज़िले के अति. पुलिस अधीक्षक-पंकज पटेल, डीएसपी- रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा-राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला- तेजराम पटेल, डीएसपी-राजेश झा, डीएसपी- कमल नारायण शर्मा द्वारा धर्मेन्द्र सिंह भावी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत कर बधाई दिया गया। स्वागत के दौरान सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, सउनि अरविंद शर्मा एवं जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button