*देवकर में भाजपा पार्षद ने अन्तिम दिन वापस लिया नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी राजू कुंजाम की निर्विरोध हुई जीत*
- *(घटनाक्रमों से पार्टी की लगातार हो रही किरकिरी-फजीहत,नेताओं के लिए परेशानी तो कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी)*
*बेमेतरा:-* ज़िला के हाईप्रोफाइल साजा विधानसभा क्षेत्र के देवकर नगर पंचायत में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस समर्पित उम्मीदवार राजू कुंजाम की वार्ड क्रमांक-07 में शानदार निर्विरोध जीत हुई है। जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक- सात से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेश उर्फ गुलाल कुंजाम ने नामांकन दाख़िल करने के पश्चात आखिर दिन में शाम के वक़्त अपनी नामांकन पत्र वापस उठा ली। जिसके बाद नगर में शुरुआत से कांग्रेस का गढ़ रहा वार्ड सात पुनः कांग्रेसमय हो गया। चूंकि इस घटनाक्रम से भाजपा के प्रत्याशी ही नही नेताओं व पार्टी की खूब किरकिरी होने लगी है। जिसका असर ज़िला के अन्य नगरीय उपचुनाव में होना तय नज़र आ रहा है।
*देवकर का सियासी उलटफेर लगातार सुर्खियों में*
दरअसल ज़िला के हाईप्रोफाइल साजा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत देवकर, साजा, धमधा, थान खम्हरिया में भी क्रास वोटिंग हुई थी। जिसमे ज्ञात हो कि इससे पूर्व दो साल पूर्व नगरीय निकाय के मुख्य चुनाव में नगर देवकर में भाजपा के आठ पार्षदों के विजयी से पहली बार भाजपा की अध्यक्षा बनी थी। जो चंद महीनों के बाद देवकर नगर पंचायत के चार पार्षदों एवं अध्यक्षा ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया था।
*नगर पालिका का क्रास वोटिंग भी रहा काफी चर्चित*
चूंकि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बेमेतरा के 21 वार्डो में विजयी 14 पार्षदों में से छह पार्षदों ने क्रोस वोटिंग कर कांग्रेस की अध्यक्षा चुनकर भाजपा पार्टीकी किरकिरी मचा दी थी।जिस पर पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं की निष्ठा- विश्वास घटने के साथ निराशा हाथ लगी थी। जिसके डेढ़ साल बाद छह पार्षदों को पार्टी द्वारा निष्कासित किया गया था। जिसके चलते दो वार्डो में अभी उपचुनाव हो रहा है।
*पार्टी में गुटबाजी का दौर , कमियां उजागर होने से हो रही खूब फजीहत*
बरहहाल नगर पंचायत देवकर उपचुनाव में वार्ड के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी का चुनाव पूर्व नामांकन उठा लेना कार्यकर्ताओं के लिए नाराजगी व निराशा लाने के साथ नेताओं के लिए परेशानी बढ़ने वाला है तो ऐसे हरकतों व घटनाक्रमों से पार्टी की भी जमकर फजीहत हो रही है।गौरतलब हो कि बेमेतरा ज़िला में तीन विधानसभा है, जिसमे तीनो विधानसभा क्षेत्र में जमकर गुटबाजी देखने को मिल रही है। जिसका खामियाजा लगातार पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि बेमेतरा नगर पालिका हो या नगर पंचायत का कोई चुनाव सत्तापक्ष कांग्रेस का प्रभाव व दबदबा बढ़ता ही जा रहा है।
*मारो नगर पंचायत सहित अन्य वार्डो के उपचुनाव में होगा असर*
चूंकि वर्तमान में भाजपा पार्टी द्वारा देवकर के वार्ड सात को वाकओवर देने के बाद थानखम्हरिया के एक एवं बेमेतरा नगर पालिका के दो वार्डो सहित नगर पंचायत मारो के समस्त पन्द्रह वार्डो में चुनाव होना है, जिसमे पार्टी की कमजोरी व कमियां जमकर उजागर होने लगी है।जो पार्टी के भविष्य के लिए कतई उचित नही है।