खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई नगर निगम चुनाव में टिकट आबंटन को लेकर भाजपा गुट में जबरदस्त भूचाल

भिलाई : भिलाई नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने जो टिकट काटे और बांटे है उसको लेकर जबरदस्त विरोध आज पार्टी कार्यालय में देखने को मिला जहा जबरदस्त विरोध के साथ हो हल्ला के साथ कुर्सियां भी फेंकी गई, मौका था भिलाई नगर निगम चुनाव के कार्यालय के उद्घाटन का, कार्यालय उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में जिले के कद्दावर नेता भी मौजूद थे, टिकट काटे जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सुमन उन्नी का गुस्सा फुट पड़ा, आरोप लगाते हुए पार्टी के कद्दावर नेताओं पर टिकट बेचने के साथ साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बुरा भला कहा ….

वही इस पुरे मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय विधायक विद्यारतन भसीन ने भाजपा परिवार में टिकट ना मिलने की आपस की नाराजगी की बात कही,

बात की जाए तो भाजपा टिकट आबंटन को लेकर अपने ही कार्यकर्ताओं सवालों घिरती नजर आ रही है, कई कार्यकर्ताओं ने टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, पार्टी से टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ता अब पार्टी के कार्यालय हंगामा खड़ा करने से भी नहीं चुक रहे है ! वही कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी का टिकट काटना उनके समझ से परे है, पूर्व में रहे पार्षद तक का टिकट काट दिया गया, वर्षों से पार्टी के लिए कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को छोड़कर राधिका नगर से एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को टिकट दे दिया गया है !

अब ऐसे में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, अगर जल्द ही भाजपा पार्टी अपनी गलतियों को सुधारकर अपने नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी ख़तम नहीं करती है, तो चुनाव में विपरीत परिणाम के चलते बड़ी संख्या में बीजेपी के पार्षदों को हार का मुह देखना पड़ सकता है  !

Related Articles

Back to top button