*नाबालिक लड़की को प्रेम प्रसंग में फसा कर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म को अंजाम देने वाले युवक पुलिस की गिरफ्त में*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना बेमेतरा के अपराध क्रमांक 791/2020 धारा 363 भादवि में अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
विवेचना के दौरान अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था, अपहृता एवं आरोपी पता तलास के दौरान थाना बेमेतरा क्षेत्र के रहने वाला आरोपी छोटु रात्रे के कब्जे से दिनांक 15.06.2021 को अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी दिनांक 22.12.2020 को इसके माता – पिता के वैघ संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर लगातार दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 366 (क), 376, 376 (2) (एन), 376 (3) भादवि व 6,12 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी छोटू रात्रे पिता अग्राहित रात्रे उम्र 23 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 16.06.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल सिंह नेताम, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, संदीप साहू, पुरूषोत्तम कुम्भकार, महिला आरक्षक रीना गायकवाड, प्रियंका शर्मा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।