देश दुनिया

फास्ट फूड की ऐसी चाहत कि घोड़े पर ही बैठकर बर्गर खरीदने पहुंच गई महिला, देखकर दंग रह गए लोग!People were stunned to see such a desire for fast food that the woman went to buy a burger sitting on a horse!

बच्चे हों या बूढ़े, फास्ट फूड खाना किसे नहीं पसंद है. पिज्जा, बर्गर, नूडल्स, फ्राइस आदि जैसी तमाम लाजवाब डिशेज को लोग खूब चाव से खाते हैं. यही वजह है कि इनकी दुकानों पर हमेशा ही भीड़ लगी रहती है. कोई यहां बैठकर खाना पसंद करता है तो कोई कार से आता है और ड्राइव-थ्रू वाली खिड़की से अपना पार्सल लेकर निकल लेता है. पर क्या कभी आपने किसी फास्ट फूड के शौकीन को देखा है जो घोड़े (Woman Ride Horse to Purchase Burger from McDonald’s) पर ही बैठकर अपना फेवरेट मील खरीदने पहुंच गया हो?

हाल ही में ऐसा ही कुछ वेल्स में हुआ. तीन बच्चों के 46 वर्षीय पिता साइमन वाइट (Simon White) केयफिली (Caerphilly, Wales) में मैकडोनाल्ड्स का बर्गर (McDonald’s Burger) खरीदकर बाहर अपनी दुकान में बैठे आनंद ले रहे थे जब उन्होंने एक बेहद चौंकाने वाली चीज देखी. उन्होंने देखा कि एक महिला घोड़े पर बैठकर मैकडोनाल्ड्स का बर्गर खरीदने आई है

बर्गर खरीदने घोड़े पर पहुंची महिला
मजेदार बात ये थी कि महिला ने ड्राइव थ्रू वाली लेन से अपना ऑर्डर प्लेस किया जहां से कार वाले लोग बर्गर के लिए ऑर्डर देते हैं. महिला ने कार की ही तरह घोड़े को खिड़की के कोने में पार्क किया और अपना ऑर्डर देकर वहीं इंतेजार करती रही. फिर बर्गर लेकर वहां से निकल गई. महिला की घोड़ा चलाते हुए फोटो साइमन ने फेसबुक पर भी शेयर कि जिसे देखकर लोग काफी दंग हुए. लोगों का कहना है कि आमतौर पर ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं इसलिए ये दृश्य अपने में ही बेहद अनोखा और खास है.शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
साइमन ने डेली स्टार से बात करते हुए कहा कि वो अपने बेटे को स्कूल से घर ले जा रहे थे जब दोनों कुछ खाने के लिए मैकडोनाल्ड्स पर रुखे. तभी उन दोनों की नजर घोड़े पर आई महिला पर गई. शख्स ने कहा कि महिला का घोड़ा भी काफी तरीके से पेश आ रहा था. जैसे ही लोगों ने महिला को शहर की सड़क पर घोड़ा चलाते हुए देखा वो उसकी फोटो क्लिक करने लगे. शख्स के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग अनोखी फोटोज देखकर हैरान हैं.

Related Articles

Back to top button