अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से अपने पूरे क्षेत्र में एक वृक्ष एक घर अभियान के तहत ग्राम पंचायत खेरधा के नवीन गौठान में वृक्षारोपण किया गया

अहिवारा से सेंटी दास की खबर:-
दुर्ग अहिवारा :- अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से अपने पूरे क्षेत्र में एक वृक्ष एक घर अभियान के तहत ग्राम पंचायत खेरधा के नवीन गौठान में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष धमधा सरस्वती रात्रे जी, जिला सदस्य आकाश कुर्रे जी, जनपद सदस्य किरण मधुकर जी, जनपद सदस्य भूपेन्द्र साहू जी, ब्लॉक कांग्रेस अहिवारा अध्यक्ष हीरा वर्मा जी, सुमन साहू जी ,ग्राम खेरधा के सरपंच रंजन बाई कोसरिया जी, उपसरपंच मधुबाला मौर्या जी, पंचगण धनेश्वर साहू, नुपेश साहू, नेमीचंद टंडन, गोकुल साहू, नारायण , चंद्रिका, नेम बाई, सचिव विमल देवांगन, धनेंद्र साहू, गंगाराम कोसरिया, चैतराम जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सरपंच रंजन कोसरिया ने क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहां की हमारे क्षेत्र में मंत्री जी के निर्देशानुसार हर घर में वृक्ष लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा किया जाएगा जिससे क्षेत्र में जलवायु शुद्ध व स्वच्छ हवा मिलते रहे। इस अभियान को पूरे क्षेत्र में चला जाएगा