स्वास्थ्य/ शिक्षा

भीम रसोई में स्वाद के साथ इनाम, 2 फीट के 3 पराठे खाने पर मिलेंगे 1 लाख रुपए और ‘बुलेट’ बाइक Reward with taste in Bhim Rasoi, 1 lakh rupees and ‘Bullet’ bike for eating 3 parathas of 2 feet each

कुरुक्षेत्र. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Festival) में शिल्पकारों का हुनर व शिल्पकला के साथ हरियाणा पैवेलियन के लजीज व्यंजन पर्यटकों को रिझाएंगे. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पराठा (Paratha) के तीन बड़े पराठे खाने वाला मालामाल होगा. हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग के हाथों में पहली बार हरियाणा पैवेलियन की कमान होगी. पैवेलियन में भीम रसोई में लजीज व्यंजनों के साथ हरियाणवी पकवानों का भी पर्यटक स्वाद चखेंगे.

हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की निदेशिक प्रतिमा चौधरी का कहना है कि पुरुषोत्तमपुरा बाग में बनाए जाने वाले हरियाणा पैवेलियन में हरियाणवीं संस्कृति की झलक दिखाई देगी. भीम रसोई आकर्षण का केंद्र होगी तो भीम की खुराक खाने वाला पर्यटक हरियाणा पैवेलियन से मालामाल होकर लौटेगा. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पराठा के तीन पराठे खाने पर एक लाख का नकद इनाम व बुलेट मोटरसाइकिल उपहार में मिलेगी.

हरियाणा पैवेलियन में हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पराठा के साथ भीम रसोई भी आकर्षण का केंद्र होगी. गुलाबी ठंड में पर्यटक कुल्हड़ की चाय की चुस्की का आनंद लेंगे तो तीज त्योहारों पर बनने वाले पकवान माल-पुहड़े भी स्वाद चखेंगे. हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा पैवेलियन बनाया जा रहा है. हरियाणा पैवेलियन में हरियाणवीं संस्कृति की झलक दिखाई देगी. पैवेलियन में भीम रसोई सहित हरियाणवीं व्यंजन भी पर्यटकों को लुभाएंगे.राज्य सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के ओएसडी गजेंद्र फौगाट बताते है कि हरियाणा पैवेलियन हरियाणवीं संस्कृति, खानपान, पहरावे के साथ मिट्टी के दंगल में पहलवानों जोर अजमाईश दिखाई देगी. इसके साथ ही भीम रसोई में हाथ से निकाले हुए खोये की बर्फी, गोहाना की जलेबी, सुहाली, गुलगले व पुड़े सहित अन्य पकवानों का पर्यटक स्वाद चख सकेंगे. हरियाणा पैवेलियन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को हरियाणवीं संस्कृति के साथ जोडऩा है, ताकि उन्हें हरियाणवीं पहरावे के साथ पकवानों के बारे में सहजता के साथ जानकारी मिल सके.

महोत्सव के हरियाणा पैवेलियन में पर्यटक चख सकेंगे 8 तरह के परांठे

ओएसडी गजेंद्र फौगाट का कहना है कि रोहतक वालों का हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पराठा है, इसकी लंबाई तकरीबन दो फीट है. पराठे के साथ दही, चटनी, आचार व मक्खन दिया जाएगा. पराठे खाने की शर्त निर्धारित की गई है कि एक साथ बैठकर तीन पराठे खाने वाला ही इनाम का हकदार होगा. पराठे की आठ वैरायटी है, इसमें पनीर, आलू, गोभी, आलू-प्याज मिक्स व सिंपल पराठा शामिल है. यदि पर्यटक एक साथ तीन पराठे खाता है तो उसे एक लाख का नकद इनाम व बुलेट मोटरसाइकिल मिलेगा.

 

Related Articles

Back to top button