छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक Collector took meeting of revenue officers

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
नारायणपुर, 04 दिसम्बर 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे के अलावा राजस्व अधिकारी एवं क्षेत्र के पटवारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन आदि प्रकरणों की जानकारी ली और इन प्रकरणों का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने भू अर्जन से संबंधित प्रकरण, ई-कोट न्यायालयवार प्रकरणों की समीक्षा, भू अभिलेख का ऑनलाईन अपडेशन और शासकीय सेवकों के वारिसों को वारिसान प्रमाण पत्र जारी करने के संबंधित विषयों पर चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button