छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों की नियुक्ति नोडल अधिकारी प्रतिदिन करेंगे धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
नोडल अधिकारी प्रतिदिन करेंगे धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
नारायणपुर, 04 दिसम्बर 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा धान एवं मक्का उपार्जन 2021-22 नारायणपुर के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनमें नोडल अधिकारियों श्री प्रभात विश्वास, गा्रमीण कृषि विस्तार अधिकारी को धान खरीदी केन्द्र नारायणपुरं, श्री एस आर पोटाई ग्रा.कृ.वि. को बेनूर, श्री नरेन्द्र मण्डावी ग्रा.कृ.वि. को धौड़ाई, श्री विनीत कोकाड़िया ग्रा.कृ.वि. को गरांजी, श्री जय सिंह पोटाई ग्रा.कृ.वि. को झारा, श्री सुभाष देहारी ग्रा.कृ.वि. को ओरछा, श्री महेश कुमार सलाम ग्रा.कृ.वि. को बाकुलवाही, श्री दीपक गुप्ता ग्रा.कृ.वि. को बिंजली, श्री रस्सू राम वड्डे ग्रा.कृ.वि. को छोटेडोंगर, और श्री सुन्दर वड्डे ग्रा.कृ.वि. को बासिंग धान खरीदी केन्द्र में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे

Related Articles

Back to top button